सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'हरिजन' के स्थान पर 'डॉ. अम्बेडकर' शब्द इस्तेमाल करने का लिया फैसला - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'हरिजन' के स्थान पर 'डॉ. अम्बेडकर' शब्द इस्तेमाल करने का लिया फैसला

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'हरिजन' के स्थान पर 'डॉ. अम्बेडकर' शब्द इस्तेमाल करने का लिया फैसला



नई दिल्ली,  दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 'हरिजन' शब्द के स्थान पर 'डॉ. अम्बेडकर' शब्द इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने 'हरिजन' शब्द के स्थान पर 'डॉ. अम्बेडकर' शब्द के प्रतिस्थापन की अधिसूचना पारित की और निर्देश दिया कि अधिसूचना को जल्द से जल्द प्रभावी किया जाए। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण, कम पानी आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सचिवालय में कानून विभाग और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी गलियों, मोहल्लों, मोहल्ला क्लीनिकों और कॉलोनियों में 'हरिजन' शब्द को डॉ. अम्बेडकर' से बदलने का प्रस्ताव रखा। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद कि हरिजन शब्द का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, बैठक आयोजित हुई। जिसमें 'हरिजन' से 'डॉ अम्बेडकर' शब्द के प्रतिस्थापन की अधिसूचना पारित की और निर्देश दिया कि अधिसूचना को जल्द से जल्द प्रभावी किया जाए।

इसके अलावा राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र के यूजीसी अधिकारियों के साथ बैठक कर रखरखाव, दूषित और कम पानी आपूर्ति जैसे विभिन्न मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। उन्होंने सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल आधार पर बैठक की और अधिकारियों को इस पर गौर करने के निर्देश दिए।

उधर दूसरी ओर बुराड़ी स्थित आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले साल अगस्त में फेसलेस सेवा को पूरी दिल्ली में लागू किया गया था। जिससे अब सारा काम ऑनलाइन हो गया है। पहली बार पूरे देश में ऐसी फेसलेस सेवा शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि हम सभी भ्रष्टाचार के मौकों को खत्म कर रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए ये काम किया गया था। उसका नतीजा दिख रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले या ऐसे किसी मामले की शिकायत मिलने पर उसकी जांच कराई जा रही है और ऐसे अधिकारी और नेता के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

Pages