बंगाल सरकार को मिला ‘ईज़ आफ डूइंग बिजनेस’ का स्काच पुरस्कार, ममता बनर्जी ने जताई खुशी
बंगाल सरकार को ‘ईज़ आफ डूइंग बिजनेस’ का एसकेओसीएच (स्काच) पुरस्कार मिला है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए इसपर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार को ‘ईज़ आफ डूइंग बिजनेस’ (व्यापार करने में सुगमता) के लिए एसकेओसीएच पुरस्कार के लिए चुना गया है।
कोलकाता, बंगाल सरकार को ‘ईज़ आफ डूइंग बिजनेस’ का एसकेओसीएच (स्काच) पुरस्कार मिला है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए इसपर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार को ‘ईज़ आफ डूइंग बिजनेस’ (व्यापार करने में सुगमता) के लिए एसकेओसीएच पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा की गई कई पहलों के कारण राज्य को इस सम्मान के लिए चुना गया है।
ममता ने ट्वीट किया, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एसकेओसीएच स्टेट आफ गवर्नेंस रिपोर्ट 2021 में, पश्चिम बंगाल ने ‘ईज़ आफ डूइंग बिजनेस’ श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया है। अठारह जून को नयी दिल्ली में हमें ‘स्टार आफ गवर्नेंस’ एसकेओसीएच पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बता दें कि राज्य को हाल ही में शिक्षा के क्षेत्र में भी एसकेओसीएच पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में बंगाल के पर्यटन व शिक्षा विभाग को तीन प्रतिष्ठिक स्काच गोल्ड अवार्ड मिला था। कोरोना काल में विभाग के असाधारण कार्य के कारण यह अवार्ड दिया गया था। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इसपर खुशी जताई थी। उन्होंने अलग-अलग ट्वीट में इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पर्यटन व शिक्षा विभाग के कार्यों की प्रशंसा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। गौरतलब है कि इसके पहले भी बंगाल सरकार को विभिन्न योजनाओं में सराहनीय कार्य के लिए कई स्काच अवार्ड मिल चुके हैं।