रायगढ़ कलेक्टर ने मिनटों में दूर की शिकायतें - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

रायगढ़ कलेक्टर ने मिनटों में दूर की शिकायतें

 रायगढ़  कलेक्टर ने मिनटों में दूर की शिकायतें  

कलेक्टर रानू साहू ने जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी और मौके से ही निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।


कलेक्टर रानू साहू ने जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी और मौके से ही निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। किडनी बीमारी से ग्रसित रायगढ़ के पंजरी प्लांट निवासी सीताराम यादव कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि किडनी बीमारी के कारण उन्हें सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनका डायलिसिस तो रहा था लेकिन उसमें राशि खत्म हो जाने के कारण अब उनका डायलिसिस कार्य रूक गया है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष जिला चिकित्सालय में अपना डायलिसिल करवाने हेतु मांग की। कलेक्टर ने उनकी मांग पर तत्काल सीएमएचओ डा केशरी को नियमित डायलिसिस की समुचित

व्यवस्था के निर्देश दिए।

जनदर्शन में रियापारा निवासी वृद्घा आशा लता तिवारी वृद्घा पेंशन कार्ड बनाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि पति की मृत्यु पश्चात एवं वृद्घा अवस्था के कारण जीविकोपार्जन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को तत्काल उनका वृद्घा पेंशन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-मिड़ मिड़ा निवासी धनुर्जय पण्डा ने अपने खेत में रागी फसल लिया था। फसल खराब होने पर मुआवजा राशि की मांग के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। जिस पर कलेक्टर ने आवेदक के फसल नुकसान का आंकलन करने एवं उचित मुआवजा दिलाये जाने के संबंध में कृषि विभाग को निर्देश दिए। रायगढ़ के सोनूमुड़ा निवासी रत्थू राम लम्बे समय से अपने हाइड्रोसिल बीमारी से परेशान थे, जिन्होंने आज जनचौपाल में इलाज के संबंध में अपनी समस्या बतायी। कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ को संबंधित व्यक्ति का ऑपरेशन करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह किरा़ेडीमल नगर के मेहत्तर पटेल अपनी पुत्री का कक्षा 9 वीं में हाईस्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन लेकर आये थे। साथ ही उर्मिला यादव अपने पुत्र व बाबूलाल रत्नेश अपनी पुत्री का आरटीई के तहत प्राईवेट स्कूल में दाखिला दिलाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित आवेदन का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

Pages