जबलपुर, बिजली बिल नहीं मिलने पर कर्मचारियों पर भड़के उपभोक्ता - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

जबलपुर, बिजली बिल नहीं मिलने पर कर्मचारियों पर भड़के उपभोक्ता

 जबलपुर,

 बिजली बिल नहीं मिलने पर कर्मचारियों पर भड़के उपभोक्ता




जबलपुर,  पेपर लेस बिजली बिल को लेकर कर्मचारी और उपभोक्ताओं में कई जगह विवाद हो रहा है। मप्र विद्युत मंडल तकनीकी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ को तकनीकी कर्मचारियों के द्वारा इस समस्या के बारे में बताया गया।बिजली का बिल पेपरलेस करके उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा रहा है तभी से गरीब अनपढ़ उपभोक्ता जिनके पास मोबाइल नहीं है बिजली का बिल ना मिलने से अत्यधिक परेशान हैं।

अनेक गरीब उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारे बिजली के बिल में दो रुपया अतिरिक्त जोड़ दिया जाए, लेकिन बिजली का बिल मिले। कर्मचारी संघ का कहना है कि जमीनी अधिकारियों के द्वारा अवकाश के दिन राजस्व वसूली में ड्यूटी लगा दी जाती है, जिसका अतिरिक्त वेतन अधिकारियों के द्वारा नहीं दिया जाता है जब कर्मचारी राजस्व वसूली करने जाते हैं तो पिछले माह का जमा किया गया बिजली का बिल कटता नहीं है, उसकी वजह से उपभोक्ता के साथ विवाद की स्थिति बनती है। राजस्व वसूली करके कर्मचारी शाम को आता हैं तो ना अधिकारी मिलते हैं ना बाबू मिलते हैं, कई जगह सर्वर डाउन रहने से उपभोक्ता के पैसा जमा नहीं हो पाता है। अधिकारियों से संपर्क करने पर वह भी पैसा अपने पास नहीं रखते हैं, अनेक कर्मचारियों को अपने घर मजबूर होकर पैसा ले जाना पड़ता है।

संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, जेके कोष्टा, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, आजाद सकवार, सुरेंद्र मेश्राम, जगदीश मेहरा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, राजेश यादव आदि के द्वारा उपभोक्ताओं की ओर से पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि उपभोक्ता एवं कर्मचारी के बीच में विवाद की स्थिति ना बने, इसलिए अनपढ़ गरीब जिनके पास मोबाइल नहीं हैं, ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली बिल प्रिंट करवाकर भेजा जाए।

Pages