निवेशकों को बड़ा नुकसान, टॉप 10 में से सात कंपनियों में डूबे 1.34 लाख करोड़ - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

निवेशकों को बड़ा नुकसान, टॉप 10 में से सात कंपनियों में डूबे 1.34 लाख करोड़

 

हुआ निवेशकों को बड़ा नुकसान, टॉप 10 में से सात कंपनियों में डूबे 1.34 लाख करोड़



Seven of top-10 firms lose Rs 1.34 lakh cr in share market

 शेयर बाजार की टॉप 10 में से सात कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1.34 करोड़ रुपये कम हो गया है। पिछले हफ्ते केवल आईटीसी हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ है।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में पिछले हफ्ते गिरावट हुई। इस कारण देश की टॉप 10 में से सात कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1,34,139 करोड़ रुपये घट गया है। इसमें सबसे अधिक नुकसान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है।

पिछले हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स 741 अंक या फिर 1.26 प्रतिशत गिरकर 58,098 अंक पर बंद हुआ। हाल के दिनों में अमेरिका की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दबाव देखा जा रहा है।

इन कंपनियों के मूल्यांकन में गिरावट

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 40,558 करोड़ रुपये गिरकर 16,50,307 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 25,544 करोड़ रुपये गिरकर 8,05,694 करोड़ रुपये, अदानी ट्रांसमिशन का बाजार मूल्यांकन 24,630 करोड़ रुपये गिरकर 4,31,662 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,147 करोड़ रुपये गिरकर 6,14,962 करोड़ रुपये हो गया है।

Pages