सीएम गहलोत ने लगाया बदनाम करने का आरोप, कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराध के अधिकांश मामले झूठे
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आधे से ज्यादा 56 फीसदी झूठे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस में झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
गहलोत ने पुलिस महानिदेशक एम.एल.लाठर से झूठे ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा है। जिससे ऐसे लोग भविष्य में प्रदेश को बदनाम नहीं कर सकें। उन्होंने कहा, दुष्कर्म की अधिकांश घटनाएं परिवार के जान-पहचान वाले और रिश्तेदार करते हैं।
राजस्थान में अपराध नियंत्रण में
शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि प्रदेश में अपराध के आंकड़े बढ़ने के पीछे मुख्य कारण आवश्यक रूप से मुकदमा दर्ज करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण में है। गहलोत ने जालौर के सुराणा गांव में शिक्षक की पिटाई से दलित बच्चे की मौत मामले की सीबीआइ से जांच कराने के संकेत देते हुए कहा कि इस घटना के बारे में बेवजह लोग गलत बातें फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) पर विश्वास नहीं है तो यह मामला सीबीआइ को जांच के लिए सौंप दिया जाएगा। लेकिन बेवजह राजस्थान पुलिस को बदनाम करने का हक किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी प्रदेश में अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ने की खबरें आती है तो उसकी बदनामी होती है।
मेरा खुद का सोच है कि अगर कोई आलोचना करता है तो बुरा कभी मत मानो। बुरा तब लगता है, जब बिना तथ्य अफवाहें चलाते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर बेवजह प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया।
दावा, दूसरे राज्यों से राजस्थान में अपराध कम
गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान में दूसरे राज्यों से अपराध कम हैं। प्रदेश में एफआईआर (प्राथमिकी) आवश्यक रूप से दर्ज करने के निर्देश के बाद संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पहले लोगों की एफआइआर दर्ज नहीं होती थी। अब पुलिस थाने वालों को एफआइआर दर्ज आवश्यक रूप से करनी पड़ती है।
उन्होने कहा कि विपक्षी पार्टियों के लोग ऐसी अफवाह फैलाते हैं कि अपराध बढ़ गया। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में शुरू में ही लिखा है कि हर राज्य की अलग-अगल हालत और परिस्थिति होती है। अपराध दर्ज होने की संख्या में अपराध बढ़ना नहीं माना जा सकता है।सीएम ने कहा कि अभी देश में ईडी और सीबीआई का राज चल रहा है।
पुलिस उप निरीक्षकों का दीक्षांत समारोह
पुलिस अकादमी परिसर में आयोजित उप निरीक्षकों के दीक्षांत समारोह में गहलोत ने परेड़ का निरीक्षण किया । उन्होंने श्रेष्ठ प्रशिक्षाणार्थियों व अधिकारियों को पुरस्कृत किया। उत्सकृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ और पुलिस सतर्कता के अतिरिक्त महानिदेशक बीजू जर्जा जोसफ को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया । सीएम ने 19 अन्य अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया ।