पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता तेल
अंतरराष्टीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार नीचे आ रही है। सोमवार को सुबह तेल कंपनियों द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार कुछ शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं । आप भी अपने शहर में तेल की कीमत जान लें।
कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट आने के बाद भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) कीमत आज दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और कोलकाता में स्थिर रखी गई है। सरकार ने तीन महीने से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हैं। हालांकि कुछ शहरों में डीजल-पेट्रोल के दाम में आज बदलाव हुआ है। बता दें की ये बदलाव स्थानीय करों के चलते हुआ है।
सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये और 94.24 रुपये है। जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है।
आपको बता दें कि तेल की कीमत में आखिरी देशव्यापी बदलाव 21 मई 2022 को हुआ था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। स्थानीय कर, वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे कई कारणों के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भिन्न होती हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटी कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल लंबे समय से 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है। इसके बाद भी भारत में तक कंपनियांपेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई खास रहत देने के मूड में दिखाई नहीं दे रही हैं। आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध गहराने के चलते कच्चा तेल रिकॉर्ड ऊंचाई पर था, जिसकी वजह से तेल कंपनियों को बहुत नुकसान हुआ था।