पीएम मोदी के तंज पर तेजस्वी और नीतीश ने किया पलटवार, डिप्टी सीएम बोले- बीजेपी वालों के यहां क्यों नहीं होती छापेमारी
बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं होती रेड'
तेजस्वी यादव से जब पीएम मोदी के बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरे देश में 1000 से अधिक विधायक हैं, 300 से अधिक सांसद हैं। लेकिन आज तक किसी बीजेपी नेता के यहां इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआइ की छापेमारी हुई है क्या? उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो लोग हैं वो लोग दूध के धुले हैं क्या? अगर उनके यहां छापा नहीं पड़ रहा था उन्हें बचा कौन रहा है? जो लोग कह रहे हैं वही लोग बचा रहे हैं।
सीएम नीतीश ने भी दी प्रतिक्रिया
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे यहां किसी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाता है। कोई भ्रष्टाचारी को बचाएगा, खुद ही सोचना चाहिए। उनसे कहा कि वो प्रधानमंत्री ही हैं तो कहीं जा नहीं सकते हैं। केरला में कौन है, सब लोग जानते नहीं हैं। कौन क्या बोलता है इससे हमको कोई मतलब नहीं है।
पीएम मोदी ने दिया था ये बयान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को केरल यात्रा के दौरान कोच्चि में एक सभा में कहा था कि भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल एकजुट हो रहे हैं। पीएम ने कहा था कि हमारी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जैसे ही कार्रवाई करते हैं, राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण उभर आता है।