रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को बालोद जिले के दल्लीराजहरा के सिटिजन क्लब में जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्थाएं और पंचायती राज प्रतिनिधियों को उनका अधिकार दिए जाने को लेकर भी चर्चा की।

सीएम ने कहा- जनता को न दें शिकायत का मौका 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की बेहतरी के लिए प्राथमिकता से कार्य करें और किसी तरह की शिकायत का मौका न दें। उन्होंने नगर पंचायत डौंडीलोहारा में टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बालोद मार्ग पर जुझारा नाला के पास स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शाला भवनों का समय पर मरम्मत किया जाए। इसके लिए राज्य स्तर पर 500 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। स्कूलों में आधारभूत संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए।