गहलोत से मिले थरूर, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हलचल तेज
नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बीते दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने पार्टी के भविष्य के कदमों और अध्यक्ष के आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। गहलोत के साथ थरूर की यह मुलाकात उस वक्त हुई है, जब दोनों ही नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में संभावित प्रतिस्पर्धियों के तौर पर देखा जा रहा है।
आधे घंटे चली बैठक
सूत्रों ने बताया कि थरूर रविवार दोपहर यहां जोधपुर हाउस पहुंचे और गहलोत से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली। गहलोत ने पिछले हफ्ते उन खबरों को खारिज करने की कोशिश की थी जिनमें उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा था। उनका कहना था कि कांग्रेस का नेतृत्व संभालने के लिए राहुल को अंतिम समय तक मनाने का प्रयास किया जाएगा।
चुनाव की अधिसूचना के बाद थरूर लेंगे अहम फैसला
थरूर ने कहा है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ही वह कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उतरने के बारे में फैसला करेंगे। बता दें कि रामलीला मैदान पर महंगाई के विरुद्ध पार्टी की हल्ला बोल रैली में गहलोत और थरूर दोनों ही उपस्थित थे। बाद में थरूर ने ट्वीट कर राहुल के भाषण को दमदार करार दिया।