पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर बड़ा आरोप लगाया है. खंडवा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बजरंग दल का पाकिस्तानी कनेक्शन है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
ने बजरंग दल
पर बड़ा आरोप लगाया है. खंडवा
में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "बजरंग दल का पाकिस्तानी कनेक्शन है." दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर आईएसआई और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का भी आरोप लगाया.
'बजरंग दल के लोगों को भिजवाएंगे जेल'
दिग्विजय सिंह यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि वो बीजेपी और बजरंग दल के लोगों पर भ्रष्टाचार और देशद्रोह के मामले दर्ज करवाकर उन्हें जेल भिजवाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी
के कार्यकाल में हुए एक-एक भ्रष्टाचार के मामलों की पोल खोली जाएगी. दिग्विजय सिंह ने संविधान का उल्लेख करते हुए कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाना उनका अपमान है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना
उन्होंने कहा "पीएम मोदी सिर्फ अपना चेहरा दिखाने के लिए खुद यह उद्घाटन कर रहे हैं. भारत की राष्ट्रपति झारखंड जाकर न्यायालय भवन का उद्घाटन कर सकती हैं, लेकिन दिल्ली में रहते हुए नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कर सकतीं." साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस के 9 सवालों का जवाब भी नहीं दे रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा.
'खंडवा सहित निमाड़ मालवा की 50 सीटे जीतेंगे'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास अथाह बेनामी संपत्ति है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में हर क्षेत्र में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है. साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस खंडवा सहित निमाड़ मालवा की 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. गौरतलब है कि साल 2023 के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं.