सीएम अरविंद केजरीवाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR से की मुलाकात, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (27 मई) को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य आप नेता भी उनके साथ मौजूद रहे. इस बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और केसीआर (KCR) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस देश का पीएम सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता है, देश के लोग न्याय के लिए कहां जाएंगे. अध्यादेश लाकर सारी पावर छीन ली. आप (मोदी) माफी के सौदागर हैं. प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं. वहां पर विधायक खरीद लेते हैं, सरकार गिरा देते हैं, या विधायक तोड़ देते हैं, या फिर गवर्नर का गलत इस्तेमाल करके सरकार को काम करने नहीं देते हैं.
"देश में 2024 के लिए मैसेज चला जाएगा"
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में गैर-बीजेपी की सरकार आते ही ये सब कुछ करने में लग जाते हैं. जिस तरीके का माहौल बना रहे हैं, तो मुख्यमंत्री बनाने की क्या जरूरत है. राज्यसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, हम सभी लोग एकत्र हो गए तो इस बिल को हम राज्यसभा में गिरा सकते हैं जिससे देश में 2024 के लिए मैसेज चला जाएगा. मैं खुद के लिए समर्थन नहीं मांग रहा बल्कि देश के लिए कर रहा हूं.
केसीआर ने समर्थन दिया
केजरीवाल ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि दिल्ली के लोगों को न्याय दिलाने के लिए वो और उनकी पूरी सरकार दिल्ली के लोगों के साथ हैं. जो अध्यादेश पारित किया गया है वो देश के जनतंत्र और संविधान के खिलाफ है. उनके समर्थन से हमें काफी ताकत मिली है.
"सरकार को काम करने दो"
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि पीएम मोदी को अध्यादेश वापस लेना चाहिए, हम इसकी मांग करते हैं. ये समय आपातकाल के दिनों से भी बदतर है, आप (केंद्र) लोगों की ओर से चुनी गई सरकार को काम करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. दिल्ली में आप बहुत लोकप्रिय है. पार्टी तीन बार चुनाव जीती है. दिल्ली में हुए नगर निकाय चुनाव में आप की जीत हुई, लेकिन बीजेपी ने अड़ंगेबाजी की. हम अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हैं. बेवजह मुद्दा न बनाएं, सरकार को काम करने दो. मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता का अपमान किया है. जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
"राजभवन आज बीजेपी ऑफिस बन गए हैं"
इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाया कि एलजी सेलेक्टेड हैं और दिल्ली सरकार इलेक्टेड है. ये पंजाब सरकार को भी काम नहीं करने नहीं दे रहे हैं. राजभवन आज बीजेपी ऑफिस बन गए हैं और गवर्नर स्टार कैम्पेनर. आज नीति आयोग की बैठक में हम नहीं गए, क्या हम वहां जाकर फोटो खिंचवाएं. पिछले साल जो कहा था वो तो दिया नहीं है. मीटिंग सबके साथ करते हैं पर फिर अपनी मर्जी का करते हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की लड़ाई में विपक्षी दलों का समर्थन मांगने के लिए उनसे मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी.