एमपी की लाखों लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, आज खाते में आएगी 10वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में एक मार्च को 1250 रुपये डाले जाएंगे. सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर इसके बारे में जानकारी दी.
लाड़ली बहनों के खाते में डाले जाएंगे 1250 रुपये
'लाड़ली बहना योजना' के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले जाएंगे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर इसके बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि महीने की पहली तारीख को योजना की किस्त इसलिए भेजी जा रही है, ताकि, बहनें शिवरात्रि और होली का त्योहार अच्छे से मना सकें. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी.
शिवराज सरकार में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना
बता दें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के समय मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 21 से 60 साल तक महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने का फैसला किया गया था. इसके बाद साल 2023 में ही रक्षाबंधन पर इस राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया था. यह राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है, लेकिन इस बार एक मार्च को रुपये खाते में आ जाएंगे.