पीएम मोदी, अमित शाह कहां से लड़ेंगे चुनाव? 4 घंटे की मीटिंग में फाइनल हुए नाम, 100 कैंडिडेट की लिस्ट से BJP देगी शॉक
बीजेपी ने 400 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है और आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी आ सकती
है.
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इसी महीने हो सकता है. इस बीच सभी दलों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी भी शुक्रवार (1 मार्च) दोपहर तक अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. लिस्ट में 100 से ज्यादा नामों को शामिल किया जा सकता है. सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट में बीजेपी के दिग्गजों को टिकट दिया जा सकता है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक शामिल हो सकते हैं.
दरअसल, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने चार घंटे तक बैठक की है, जिसके बाद कुछ प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का चयन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. ये बैठक रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुई थी और ये देर रात 3 बजे के बाद खत्म हुई. इन चार घंटों में बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक में किन राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई आपको बताते हैं.