BJP की पहली लिस्ट में हो सकते हैं 5 बड़े उलटफेर! प्रज्ञा सिंह ठाकुर से गौतम गंभीर तक के नाम पर लग रही ये अटकलें
2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान इसी महीने मार्च में हो सकता है. इस बीच बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद शुक्रवार (1 मार्च) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आ सकती है. इस कैंडिडेट लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नामों का ऐलान हो सकता है.
इस बीच बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट को लेकर अटकलों का दौर भी जारी हो गया है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में 100 से ज्यादा नामों का ऐलान हो सकता है.
बीजेपी की इस कैंडिडेट लिस्ट को लेकर जारी अटकलों में नए चेहरों को मौका देने से लेकर कई सांसदों का टिकट कटने की चर्चाएं तो आम हैं. इससे इतर राज्यसभा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को भी लोकसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा है. हालांकि, इस कैंडिडेट लिस्ट में कई बड़े उलटफेर होने की भी चर्चा है.