राजस्थान की ऐसी लोकसभा सीटें जिन पर रहती हैं सभी की निगाहें, किस पार्टी का रहा है दबदबा?
लोकसभा की 25 सीटों वाले राजस्थान में बीजेपी ने 15 तो वहीं कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है
2024: लोकसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है. तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. राजस्थान की बात करें तो यहां दो चरणों में चुनाव होंगे और यहां बीजेपी और कांग्रेस ने अपने कई प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है. इस बीच प्रदेश की कई ऐसी सीटें ऐसी हैं, जिन पर सभी की निगाहें होती हैं.
दरअसल,
जोधपुर हो या बीकानेर, चूरू हो या कोटा बूंदी, राजस्थान की कुछ लोकसभा
सीट हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में भी राज्य की कुछ सीट पर सबकी निगाह रहने की उम्मीद है. आइए आपको इनमें से कुछ प्रमुख सीटों के बारे में बताते हैं.
बीकानेर
दलित नेता और मोदी मंत्रिमंडल के प्रमुख चेहरों में से एक अर्जुन राम मेघवाल 2009 से बीकानेर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न मुद्दों को लेकर अनेक बड़े किसान आंदोलन हुए हैं. ब्राह्मण और अनुसूचित जाति यहां के प्रमुख मतदाताओं में से हैं. बीजेपी ने इस बार फिर अर्जुनराम मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने पिछली गहलोत सरकार में मंत्री रहे गोविंदराम मेघवाल को टिकट दिया है.
जयपुर
राजस्थान की राजधानी होने के कारण जयपुर को लोकसभा की 'वीआईपी सीट' माना जाता है. रामचरण बोहरा यहां से दो बार से सांसद हैं. आमतौर पर इसे बीजेपी की सीट मानी जाती है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अभी यहां उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.
सीकर
सीकर जाट और किसान बहुल लोकसभा क्षेत्र है, जिसका प्रतिनिधित्व 2014 से स्वामी सुमेधानंद कर रहे हैं. यह शेखावाटी इलाके में आती है जो अपनी हवेलियों के लिए प्रसिद्ध प्रमुख पर्यटक केंद्र है. सीकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गृहजिला भी है. बीजेपी की ओर से यहां से एक बार स्वामी सुमेधानंद सरस्वती चुनाव मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
कोटा-बूंदी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 2014 से कोटा-बूंदी से सांसद हैं. उन्होंने साल 2019 का लोकसभा चुनाव 2.79 लाख वोटों के अंतर से जीता था. कोटा मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है, जहां देश भर से बड़ी संख्या में छात्र तैयारी के लिए आते हैं.
बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. इसमें पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.