मध्य प्रदेश में कब आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट, क्या बोले कमलनाथ? - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

मध्य प्रदेश में कब आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट, क्या बोले कमलनाथ?

 

मध्य प्रदेश में कब आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट, क्या बोले कमलनाथ?


लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. बीते दिनों बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. हालांकि अभी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सियासी तपिश बढ़ गई है. बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 24 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिया है. वहीं कांग्रेस अभी अपना पत्ता नहीं खोला है, अभी कांग्रेस की सूची का इंतजार किया जा रहा है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजर जाने के बाद अब कांग्रेस नेताओं को भी सूची का इंतजार है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद ग्वालियर-चंबल के विभिन्न जिलों से होती हुई मालवांचल से गुजरी. अब यात्रा सैलाना के बाद राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की वजह से कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की थी.

अब कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने की पूरी संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि आचार संहिता लगने से पहले दोनों ही पार्टी अपना प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए चुनावी मुद्दों के साथ जनता के बीच पहुंचेंगे.

उज्जैन संभाग में बदला सियासी समीकरण
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपना टिकट समीकरण बदलते हुए दो प्रत्याशियों को फिर से भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतारा है. बीजेपी ने देवास- शाजापुर लोकसभा सीट से महेंद्र सिंह सिसोदिया को टिकट दिया है, जबकि मंदसौर लोकसभा सीट से सुधीर गुप्ता एक बार फिर बीजेपी के बैनर तले चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.

बीजेपी ने रतलाम लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदल दिया है, जबकि उज्जैन लोकसभा सीट को होल्ड पर रखा गया है. बीजेपी के पत्ते खोलने के बाद कांग्रेस भी अपनी रणनीति में बदला कर रही है.

कांग्रेस नेता कर रहे हैं ये दावा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ के मुताबिक, मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस 29 में से 12 या 13 सीट पर जीत हासिल कर सकती है. इसके लिए पार्टी ने कमर कस ली है.

अभी प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है. इलेक्शन कमीशन कमेटी की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी. मगर जिसे भी टिकट मिलेगा पूरी पार्टी एकजुट होकर उसे जिताने में जुट जाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा के मुताबिक, अभी वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लगे हैं. उनका कहना है कि जल्द ही कांग्रेस भी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.


Pages