कांग्रेस ने दिया लोकसभा का टिकट तो क्या बोले शशि थरूर समेत ये बड़े नेता
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 39 नाम शामिल हैं. राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड से चुनाव लड़ेंगे.
ज्यादातर उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से कम- कांग्रेस नेतालोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट पर पार्टी नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 61 फीसदी एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. लगभग 62 फीसदी उम्मीदवार 60 साल से कम उम्र के हैं. जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाएंगे."
तेलंगाना में कांग्रेस नेता रघुवीर कुंडुरु ने बनाया जश्न
कांग्रेस नेता रघुवीर कुंडुरु ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में तेलंगाना के नलगोंडा लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा का जश्न मनाया.
छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास जाताने के लिए धन्यावाद'
दुर्ग लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर राजेंद्र साहू ने कहा, "पार्टी नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद. एक छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास जताने से वर्तमान कई कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है. परिस्थितियां हमेशा एक जैसी नहीं रहती हैं. इस लोकसभा चुनाव में आपको देखने को मिलेगा कि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी."
राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाए जाने पर भूपेश बघेल का रिएक्शन
राजनांदगांव से अपनी उम्मीदवारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पार्टी हाईकमान को धन्यवाद देता हूं. सभी ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर हम खरे उतरेंगे. यह उम्मीदवारों की एक अच्छी सूची है."
राहुल गांधी केवल वायनाड से ही लड़ सकते हैं चुनाव
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, "कांग्रेस को शुभकामनाएं. राहुल गांधी देश कहीं भी किसी अन्य सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते. वे केवल वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं और हम सभी जानते हैं कि ऐसा क्यों है. मुझे लगता है कि केरल के लोग इस बार कांग्रेस को वह जनादेश नहीं देंगे, जो उन्होंने पिछले चुनाव में दिया था. भारत के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल चाहते हैं."