पहली लिस्ट में मोदी सरकार के किन-किन दिग्गज मंत्रियों को नहीं मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें से 34 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मौजूदा मंत्री हैं. यानी इन मंत्रियों पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है. हालांकि चौंकाने वाली बात ये भी है कि बीजेपी ने कई कद्दावर मंत्रियों के नाम का ऐलान पहली लिस्ट में नहीं किया है. सबसे पहले जानते हैं किन-किन मंत्रियों पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में इन मंत्रियों को मिले टिकट
नाम सीट नरेंद्र मोदी वाराणसी अमित शाह गांधीनगर राजनाथ सिंह लखनऊ स्मृति ईरानी अमेठी किरेन रिजिजू अरुणाचल पूर्व राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना भूपेंद्र यादव अलवर गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर सर्वानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ संजीव बालिया मुजफ्फरनगर अर्जुन मुंडा खूंटी अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर परषोत्तम रूपाला राजकोट मनसुख मांडविया पोरबंदर देवुसिंह चौहान खेड़ा कैलाश चौधरी बाड़मेर जितेंद्र सिंह उधमपुर अन्नपूर्णा देवी कोडरमा जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला विरेंद्र खटीक टीकमगढ़ वी मुरलीधरन अट्टिंगल सत्यपाल बघेल आगरा अजय मिश्रा टेनी खीरी कौशल किशोर मोहनलालगंज भानु प्रताप वर्मा जालौन साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर पंकज चौधरी महाराजगंज निशिथ प्रमाणिक कूच बिहार शांतनु ठाकुर बनगांव सुभाष सरकार
अब बात करते हुए उन मंत्रियों की जिनका कद भले ही मोदी सरकार में काफी बड़ा हो, लेकिन लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट में वो अपनी जगह नहीं बना सके. हालांकि इनमें से कुछ राज्यसभा से भी सांसद बने हैं, लेकिन हाल ही में बीजेपी की जैसी रणनीति रही है उस हिसाब से पार्टी राज्यसभा सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में ऐसा किया भी है. बहरहाल जानते हैं कि मोदी सरकार के किन-किन मंत्रियों को पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली है.
इन मंत्रियों को पहली लिस्ट में नहीं मिला टिकट
नितिन गडकरी गिरिराज सिंह राजकुमार सिंह अनुराग ठाकुर राव इंदरजीत सिंह अश्विनी चौबे वीके सिंह कृष्णपाल दानवे रावसाहेब दादाराओ नित्यानंद राय शोभा करंदलाजे दर्शना जरदोष मीनाक्षी लेखी सोम प्रकाश रामेश्वर तेली अन्नपूर्णा देवी ए नारायणस्वामी अजय भट्ट भगवंत खूबा कपिल मोरेश्वर पाटिल प्रतिमा भौमिक सुभाष सरकार राजकुमार रंजन सिंह भारती पंवार बिश्वेश्वर टूडू एम. महेंद्र भाई जॉन बरला
फिलहाल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है और बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. आने वाले दिनों में अभी पार्टी कई और लिस्ट के जरिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. माना जा रहा है कि उन लिस्ट में पार्टी इन कद्दावर मंत्रियों पर दांव लगा सकती है. हालांकि देखना ये होगा कि क्या ये नेता बीजेपी का भरोसा आने वाली लिस्ट में जीत पाते हैं या नहीं.
बांकुड़ा
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें से 34 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मौजूदा मंत्री हैं. यानी इन मंत्रियों पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है. हालांकि चौंकाने वाली बात ये भी है कि बीजेपी ने कई कद्दावर मंत्रियों के नाम का ऐलान पहली लिस्ट में नहीं किया है. सबसे पहले जानते हैं किन-किन मंत्रियों पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में इन मंत्रियों को मिले टिकट
नाम | सीट | |||||||||||||||||||||||||||
नरेंद्र मोदी | वाराणसी | |||||||||||||||||||||||||||
अमित शाह | गांधीनगर | |||||||||||||||||||||||||||
राजनाथ सिंह | लखनऊ | |||||||||||||||||||||||||||
स्मृति ईरानी | अमेठी | |||||||||||||||||||||||||||
किरेन रिजिजू | अरुणाचल पूर्व | |||||||||||||||||||||||||||
राजीव चंद्रशेखर | तिरुवनंतपुरम | |||||||||||||||||||||||||||
ज्योतिरादित्य सिंधिया | गुना | |||||||||||||||||||||||||||
भूपेंद्र यादव | अलवर | |||||||||||||||||||||||||||
गजेंद्र सिंह शेखावत | जोधपुर | |||||||||||||||||||||||||||
सर्वानंद सोनोवाल | डिब्रूगढ़ | |||||||||||||||||||||||||||
संजीव बालिया | मुजफ्फरनगर | |||||||||||||||||||||||||||
अर्जुन मुंडा | खूंटी | |||||||||||||||||||||||||||
अर्जुन राम मेघवाल | बीकानेर | |||||||||||||||||||||||||||
परषोत्तम रूपाला | राजकोट | |||||||||||||||||||||||||||
मनसुख मांडविया | पोरबंदर | |||||||||||||||||||||||||||
देवुसिंह चौहान | खेड़ा | |||||||||||||||||||||||||||
कैलाश चौधरी | बाड़मेर | |||||||||||||||||||||||||||
जितेंद्र सिंह | उधमपुर | |||||||||||||||||||||||||||
अन्नपूर्णा देवी | कोडरमा | |||||||||||||||||||||||||||
जी किशन रेड्डी | सिकंदराबाद | |||||||||||||||||||||||||||
फग्गन सिंह कुलस्ते | मंडला | |||||||||||||||||||||||||||
विरेंद्र खटीक | टीकमगढ़ | |||||||||||||||||||||||||||
वी मुरलीधरन | अट्टिंगल | |||||||||||||||||||||||||||
सत्यपाल बघेल | आगरा | |||||||||||||||||||||||||||
अजय मिश्रा टेनी | खीरी | |||||||||||||||||||||||||||
कौशल किशोर | मोहनलालगंज | |||||||||||||||||||||||||||
भानु प्रताप वर्मा | जालौन | |||||||||||||||||||||||||||
साध्वी निरंजन ज्योति | फतेहपुर | |||||||||||||||||||||||||||
पंकज चौधरी | महाराजगंज | |||||||||||||||||||||||||||
निशिथ प्रमाणिक | कूच बिहार | |||||||||||||||||||||||||||
शांतनु ठाकुर | बनगांव | |||||||||||||||||||||||||||
सुभाष सरकार अब बात करते हुए उन मंत्रियों की जिनका कद भले ही मोदी सरकार में काफी बड़ा हो, लेकिन लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट में वो अपनी जगह नहीं बना सके. हालांकि इनमें से कुछ राज्यसभा से भी सांसद बने हैं, लेकिन हाल ही में बीजेपी की जैसी रणनीति रही है उस हिसाब से पार्टी राज्यसभा सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में ऐसा किया भी है. बहरहाल जानते हैं कि मोदी सरकार के किन-किन मंत्रियों को पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली है. इन मंत्रियों को पहली लिस्ट में नहीं मिला टिकट
फिलहाल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है और बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. आने वाले दिनों में अभी पार्टी कई और लिस्ट के जरिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. माना जा रहा है कि उन लिस्ट में पार्टी इन कद्दावर मंत्रियों पर दांव लगा सकती है. हालांकि देखना ये होगा कि क्या ये नेता बीजेपी का भरोसा आने वाली लिस्ट में जीत पाते हैं या नहीं. | बांकुड़ा |