बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ बवाल जारी है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिख समाज ने सड़कों पर उतरकर फिल्म का विरोध किया. सिख संगत ने काली पट्टी बांधकर इमरजेंसी फिल्म का विरोध जताया. सिखों ने कलेट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये उन्होंने इमरजेंसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की. बता दें कि इमरजेंसी फिल्म रिलीज से पहले विवादों में आ गयी है.
आरोप है कि फिल्म में कथित तौर पर सिख समुदाय के चरित्र और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की गयी है. सिख समाज फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद भड़का हुआ है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने हरियाणा हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता का कहना है कि इमरजेंसी फिल्म सिख समुदाय के प्रति नफरत को बढ़ावा देगी.
जबलपुर में सिख संगत ने इमरजेंसी फिल्म को बैन करने की मांग की
अब मध्य प्रदेश में भी कंगना रनौत की फिल्म के खिलाफ सिख समुदाय का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जबलपुर में सिख संगत ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल उठाये. सिखों के संगठन ने चेतावनी दी कि फिल्म रिलीज होने पर पुरजोर विरोध किया जायेगा.