आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल ने मंगलवार (17 सितंबर) को आतिशी को नेता चुना. अब वो दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. आतिशी के दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने पर पूर्व सहयोगी और स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी.
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने कहा, ''बधाई हो आतिशी! जनआंदोलनों और रचनात्मक प्रयोगों के अनुभव से राजनीति में आयीं आप जैसी महिला कार्यकर्ता का मुख्यमंत्री बनना देश और दिल्ली के लिए शुभ संकेत है. दिल से शुभकामनाएं!''
योगेंद्र यादव आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. उन्हें साल 2015 में काफी विवाद के बाद पार्टी से अलग होना पड़ा और उन्होंने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के साथ मिलकर स्वराज अभियान संगठन की शुरुआत की.
सीएम केजरीवाल देने वाले हैं इस्तीफा
आतिशी आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह लेने जा रही हैं. केजरीवाल ने 15 सितंबर (रविवार) को इस्तीफा देने का ऐलान किया था. इसके बाद वो आज उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे.
इससे पहले सोमवार की शाम को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम केजरीवाल ने सभी सदस्यों से एक-एक कर बात की और सीएम पद के लिए राय जानी. जहां, सभी सदस्यों ने आतिशी का नाम सुझाया. इसके बाद आज विधायक दल की बैठक हुई, इस बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जहां सभी विधायकों ने सहमति जताई.