आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार (2 सितंबर) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. अमानतुल्लाह को अरेस्ट करने के बाद ओखला स्थित उनके घर से टीम रवाना हो गई. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान आप विधायक ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करके ले जाया जा रहा है. उन्होंने खुद को बेसकसूर बताया है. भारी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम आप विधायक को लेकर उनके आवास से निकली.
ईडी का अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से नियुक्तियां कीं और बोर्ड की संपत्तियों को 2018 से 2022 के बीच गलत तरीके से लीज पर दिया. इस तरह उन्होंने भ्रष्टाचार करते हुए पैसा कमाया. ईडी की टीम ने इससे पहले दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आप विधायक से 12 घंटे तक पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने कहा था कि अमानतुल्लाह ने अवैध तरीकों से बहुत ज्यादा पैसा बनाया है. उन्होंने इस पैसे से अपने सहयोगियों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं.
अमानतुल्लाह ने खुद दी थी ईडी की रेड की जानकारी
दरअसल, अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह-सुबह ट्वीट कर उस वक्त खलबली मचा दी, जब उन्होंने कहा कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर आई है. अमानतुल्लाह खान के घर का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह ईडी अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि आप लोग यहां क्यों आए हैं. मैंने चार हफ्ते का समय मांगा है, क्योंकि मेरी सास का ऑपरेशन हुआ है. इस पर ईडी अधिकारी कहते हैं कि आपको क्यों लग रहा है कि हम गिरफ्तारी करेंगे. इस पर अमानतुल्लाह कहते हैं कि फिर आप क्यों आए हैं.
पहले तो काफी देर तक ईडी के अधिकारी अमानतुल्लाह के फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर खड़े रहे. इस दौरान अमानतुल्लाह और उनकी पत्नी की अधिकारियों से बहस भी हुई. हालांकि, फिर अमानतुल्लाह ने उन्हें अंदर आने दिया और पूछताछ की इजाजत दी. इस दौरान घर में सर्च ऑपरेशन किया गया और कई घंटे तक पूछताछ हुई. माना जा रहा है कि आप विधायक के जवाबों से संतुष्ट नहीं होने के बाद ही अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है. अब ये देखना है कि उनकी पेशी कोर्ट में कब होती है.
तानाशाह के इशारे पर ईडी मेरे घर पहुंची: अमानतुल्लाह खान
ओखला विधायक ने गिरफ्तारी से पहले कहा था, "ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है. आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची है. तानाशाह ने मुझे और अन्य ‘आप’ नेताओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है." आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक के खिलाफ हुई कार्रवाई को केंद्र सरकार की गुंडागर्दी करार दिया था. पार्टी ने आरोप लगाया कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए किया जा रहा है.