पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता तरलोचन सिंह की सोमवार शाम खन्ना में कुछ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. इकोलाहा गांव के निवासी तरलोचन सिंह (60) पर उस समय हमला हुआ, जब वह अपने खेत से घर लौट रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. तरलोचन सिंह खन्ना में ‘आप’ की किसान शाखा के अध्यक्ष थे. पुलिस ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है.
सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे तरलोचन सिंह
तरलोचन सिंह ने पिछली बार गांव में सरपंच का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अभी कुछ दिन पहले वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद पार्टी ने उन्हें किसान विंग का अध्यक्ष बनाया था. तरलोचन सिंह इस बार फिर गांव से सरंपच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सोमवार शाम को उनकी हत्या कर दी गई.
सड़क के किनारे तरलोचन सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी. मृतक तरलोचन सिंह के बेटे हरप्रीत सिंह हैप्पी के अनुसार किसी रंजिश के चलते उनके पिता की हत्या की गई है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल और उनकी सिविल अस्पताल खन्ना पहुंचे. इसके अलावा डीएसपी खन्ना अमृतपाल सिंह भाटी और सीआईए स्टॉफ इंचार्ज अमनदीप सिंह इकोलाहा गांव में घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. हर पहलू से घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.