जुआ खेलते थे मुलायम सिंह यादव, जुए में जीती साइकिल..', AIMIM नेता का आपत्तिजनक बयान - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

जुआ खेलते थे मुलायम सिंह यादव, जुए में जीती साइकिल..', AIMIM नेता का आपत्तिजनक बयान

 



उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी का पार्टी एआईएमआईएम के अध्यक्ष शौकत अली ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर विवादित बयान दिया है. शौकत अली ने कहा कि मुलायम सिंह जुआ खेलते थे, उन्होंने जुए में ही पहली बार साइकिल जीती थी. इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल रखा.

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करने पहुँचे थे जहां उन्होंने ये बात कही. शौकत अली ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जुआ खेलते थे और जुए में पहली बार उन्होंने साईकिल जीती थी. इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साईकिल रखा था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी भी जमकर निशाना साधा.

यूपी उपचुनाव में उतरने की तैयारी
दरअसल जल्द ही यूपी की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. एआईएमआईएम ने यूपी उपचुनाव लड़ने की घोषणा की है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यूपी में नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद से हाथ मिलाने जा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो इससे समाजवादी पार्टी के पीडीए को ज़ोरदार झटका लगा सकता है.

इस गठबंधन से सबसे ज़्यादा नुकसा समाजवादी पार्टी को होगा. क्योंकि ये गठजोड़ सीधा सपा के पीडीए फॉर्मूले में सेंध लगा सकता है. वहीं दलितों को रिझाने में लगी कांग्रेस को भी इससे काफी नुकसान हो सकता है. यूपी में गठबंधन की तैयारी के बीच एआईएमआईएम एक्टिव हो गई है. एआईएमआईएम मुस्लिम बहुल सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है. इनमें एक सीट कुंदरकी भी है.

कुंदरकी सपा नेता जियाउर्रहमान बर्क के सांसद बन जाने के बाद ख़ाली हुई है. इस सीट पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. जाहिर है असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद के बीच गठबंधन हुआ तो आने वाले समय में यूपी की सियासत में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Pages