मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के उर्जाधानी कोतवाली थाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थाने में टीआई और नगर निगम के अधिकारियों के सामने एक ASI अपनी वर्दी उतारते नजर आ रहा है. इस वाक्या को देखकर हर कोई भौचक रह जाता है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो 2 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है, यानी 7 माह पुराना है.
दरअसल 7 माह पहले जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नाली निर्माण को लेकर कोतवाली थाने के ASI विनोद मिश्रा और स्थानीय लोगों के बीच विवाद चल रहा था. विवाद के बाद नगर निगम के अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और मामले का हल निकालने के लिए सभी लोग कोतवाली थाने पहुंचे. थाने में विवाद को सुलझाने की चर्चा हो रही थी, उसी दौरान बीजेपी नेता और पार्षद पति अर्जुन गुप्ता ने ASI विनोद मिश्रा को धमकी देकर कहा कि तुम्हारी वर्दी उतरवा लूंगा.
इस वजह से एसआई ने अपना आपा खो दिया और सबके सामने वर्दी उतार दी. घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद एसपी निवेदिता गुप्ता ने थाने के ASI विनोद मिश्रा पर वर्दी फाड़ने के मामले में कार्रवाई की लेकिन 7 माह बाद अब एक बार फिर से यह मामला तूल पकड़ लिया.
वीडियो वायरल करने के मामले में दिए है जांच के निर्देश
फिलहाल इस पूरे मामले पर एसपी निवेदिता गुप्ता ने थाने का सीसीटीवी फुटेज लीक करने व सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में राजनीति भी उफान पर है. एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर लिखा कि यह सत्ता की हनक है, बीजेपी के पार्षद की धमक देखिए, एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गया !!
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है, अपराध अनियंत्रित है, अपराधी बेख़ौफ़ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दवाब में है.