पिहोवा से बीजेपी प्रत्याशी कंवलजीत सिंह अजराना ने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए पार्टी को टिकट वापस लौट दी है. अजराना को पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट काटकर पिहोवा से मैदान में उतारा गया था. माना जा रहा है कि BJP में स्थानीय स्तर के असंतोष से दुखी होकर उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें खूब विरोध झेलना पड़ रहा था.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पिहोवा सीट से पूर्व इंडियन हॉकी कैप्टन संदीप सिंह को मैदान में उतारा था. कांग्रेस के मनदीप सिंह चट्टा को उन्होंने 5314 वोटों से मात दी थी. बीजेपी की सरकार बनने पर उन्हें खेल मंत्री बनाया गया था. लेकिन पिछले साल एक जूनियर महिला कोच ने उनपर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसके बाद खेल विभाग संदीप सिंह से वापस ले लिया गया था. यौन शोषण के आरोपों के चलते ही पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया. उनके स्थान पर कंवलजीत सिंह अजराना को टिकट दिया था.
बता दें कि बीजेपी की टिकट पर संदीप सिंह ही जीत दर्ज पाए थे. उनसे पहले 2005 औऱ 2009 में कांग्रेस पार्टी के हरमोहिंदर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 में भी कांग्रेस के ही उम्मीदवार जसविंदर सिंह ने जीत दर्ज की थी.
पाकिस्तानी आर्मी के साथ वायरल हुई थी फोटो
कंवलजीत सिंह अजराना की पाकिस्तानी आर्मी के साथ फोटो भी वायरल हुई थी. जिसमें वे पाकिस्तानी अधिकारियों के हाथ से मिठाई खाते दिखाई दिए. इसके अलावा आर्मी जवानों के साथ फोटों भी खिंचवा रहे थे. जिसको लेकर लोग उनका विरोध कर रहे थे. कंवलजीत सिंह ने हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखा जिसमें कहा कि पिहोवा विधानसभा सीट से टिकट देकर पार्टी ने जो सम्मान प्रदान किया मैं उसके लिए पार्टी का तहेदिल से आभारी हूं. लेकिन पार्टी के कुछ वरिष्ठ और कार्यकर्त्ता मेरे नामांकन का विरोध कर रहे हैं. उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अपना टिकट वापस करता हूं.