कैथल में खस्ता हाल सड़कों को लेकर महिलाओं के सवालों से घिरे BJP प्रत्याशी, जानें क्या दिया जवाब - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

कैथल में खस्ता हाल सड़कों को लेकर महिलाओं के सवालों से घिरे BJP प्रत्याशी, जानें क्या दिया जवाब

 



हरियाणा में विधानसभा चुनाव को प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं. सभी राजनीतिक दलों के नेता बड़े-बड़े वादे और दावे कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिखा कैथल विधानसभा की एक सभा के दौरान, जहां बीजेपी के प्रत्याशी लीला राम लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे थे. हालांकि, इस दौरान वे कैथल की सड़कों के खस्ताहाल को लेकर सवालों से घिरे नजर आए.

महिलाओं ने किए सवाल
दरअसल, एबीपी लाइव की ओर से लीला राम से सवाल किया गया कि उन्होंने शहर में हॉस्पिटल बनाने का वादा किया था, लेकिन जनता का सवाल है कि उस हॉस्पिटल तक जाएं कैसे? शहर की सड़कों का बुरा हाल है. इस पर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, 'हरियाणा में सबसे बढ़िया रोड में कैथल का तीसरा नंबर है.'

उम्मीदवार ने कहा, "हमारी सरकार ने वे 17 सड़कें बनाई हैं, जो कैथल को एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ती हैं. एक भी सड़क कच्ची नहीं है. टैंडर लग चुके थे लेकिन वर्क ऑर्डर नहीं हुआ, क्योंकि लगभग 27-28 दिन पहले आचार संहिता लग गई. कुछ कॉलोनियों में सड़कें बननी रह गई थीं, उसे बनवा दिया जाएगा."

इस पर वहां मौजूद महिलाओं ने उनसे पूछा कि किस आधार पर उनको वोट दें? सड़कें तो अब तक नहीं बनवाई गई हैं. स्कूल, कॉलेज बनवाने के वादे तो किए जा रहे हैं लेकिन पढ़ने तो तब जाएंगे जब रास्ता होगा. महिलाओं ने कहा हमने पांच साल से वेट किया है लेकिन काम नहीं हुआ है. महिलाएं यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा कि आप हमारे साथ एक बार चलकर सड़कें देख लीजिए. हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी साथ नहीं गए.

उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार ने बहुत काम किए हैं, लेकिन कुछ जगहों पर जो समस्याएं रही हैं हम उनको स्वीकार करते हैं. अभी ये कॉलोनियां दो-तीन महीने पहले ही अप्रूव हुई हैं. आज भी हमारे पास 51 करोड़ रुपये हैं सड़क, बिजली, पानी, स्कूल के लिए, हम वो लोग नहीं है जो मुंह छुपाकर भाग जाएंगे

Pages