मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में अच्छी बारिश की प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री को शॉल और श्रीफल भी भेंट किया गया. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में अच्छी बारिश की प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री को शॉल और श्रीफल भी भेंट किया गया.

 










सोमवती अमावस्या के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन किया

इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर में अच्छी बारिश की कामना भी की. महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से मुख्यमंत्री का परंपरा अनुसार अभिनंदन भी किया गयाप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए और सपत्नीक पूजन अर्चन किया.
पंडित राजेश गुरु ने पूजा अर्चना संपन्न कराई. पूजन के समय नंदी हॉल में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सीएम डॉ. यादव को शॉल और श्रीफल भेंट किया
मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित श्री वृद्ध कालेश्वर (जूना महाकालेश्वर) मंदिर और श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर पहुंचकर भी पूजा अर्चना की.
मोहन यादव ने कहा कि जो भी शिव भक्त भगवान महाकाल की सवारी में शामिल होने आए उसे पूरी तरह सुविधा मिलनी चाहिए.

Pages