एसडीपीआई का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा छतरपुर, पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी पार्टी : विदयराज मालवीय
संविधान और न्याय में भरोसा रखने वाले लोग आगे आएं : इरफानुलहक अंसारी
भोपाल (म. प्र.) 01 सितंबर 2024: छतरपुर में बीते दिनों मुस्लिम समाज के पूर्व सदर शहजाद अली एवं मुस्लिम वर्ग के अन्य लोगों के शासन प्रशासन द्वारा मकान तोड़े गए तथा उन पर मुकदमे लगाए गए थे, आज SDPI के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा उनके परिवार जनों और आसपास के रहवासियों से मुलाकात की और वास्तविकता का जायज़ा लिया, सभी पीड़ितों को भरोसा दिलाया गया की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया उनके साथ है और उनकी हर संभव मदद करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विदयराज मालवीय ने बताया कि छतरपुर जाकर जानकारी मिली कि अभी तक किसी भी पार्टी का कोई भी जनप्रतिनिधि या पार्टी का पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया है, एसडीपीआई पहली पार्टी है जिसने घटना के बाद छतरपुर का दौरा किया। यहां डर का माहौल है, दूसरे वर्ग के मन में मुस्लिम समाज के प्रति नफरत भरी गई है। लोगों से चर्चा करके मिली जानकारी से प्रतीत होता है कि इस जिले में नफरत का माहौल बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, लोग दुखी हैं, पीड़ित डरे-सहमे हुए हैं। एसडीपीआई के डेलिगेशन ने मुलाकात कर पीड़ित परिवारों की ढारस बंधाई और हिम्मत दी है कि हर स्थिति में हम उनका साथ देंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष इरफानुलहक अंसारी ने कहा,
अब समय आ गया है कि संविधान और न्याय में भरोसा रखने वाले लोग आगे आएं। अमन सलामती खुशहाली को साम्प्रदायिक ताकतों की बुरी नजर से बचाएं। श्री अंसारी ने कहा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश और उसका एक एक कार्यकर्ता छतरपुर के हर पीड़ित के साथ खड़ा है।
इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विदयराज मालवीय, प्रदेश उपाध्यक्ष इरफान-उल-हक अंसारी, एडवोकेट मिलिंद वानखेड़े, एडवोकेट रघुवीर खीर, एडवोकेट कैलाश भारती, और अरविंद मेहरा शामिल थे।