उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवरों का आतंक व्याप्त है. बहराइच में भेड़िए और लखीमपुर में बाघ के आतंक से लोग परेशान थे ही अब सीतापुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.
ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम परसेहरा शरीफपुर में भेड़िये के हमले से कई लोग व मवेशी घायल हो गए. हरगांव में इस तरह की पहली घटना हुई हैं. जब जंगली जानवर ने गांव में घुसकर गाव वालो को शिकार बनाया है. जानकारी के अनुसार ग्राम परसेहरा शरीफपुर में बीती रात 8 बजे गाँव की रोजिदा(30)पत्नी जाबिर अपने तीन बच्चो के साथ लेटी थी तब भेड़िये ने हमला कर दिया. बच्चो को बचाने के चक्कर मे भेड़िये ने उन्हें काट लिया. इसी तरह गाँव के हर्षित दीक्षित पुत्र अनिल दीक्षित के ऊपर भी हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए. शोर मचाने पर भेड़िया भाग खड़ा हुआ. इसी तरह वहा से पांच सौ मीटर दूर इसी गांव के मजरे कसीमापुर में रात 9 बजे भेड़िये ने दो महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया. जिसमें रामश्री उम्र 60 वर्ष पत्नी अमरीका प्रसाद व कैलाशा उम्र 65 वर्ष पत्नी दीनदास घायल हो गई. साथ ही दो बकरियों को भी भेड़िये ने निशाना बनाकर घायल कर दिया. गाव में दहशत का माहौल हैं बच्चे स्कूल नही जा रहे है ,गाव के लोग खेतो में काम करने नही जा रहे हैं. मीडिया के पहुँचने के बाद वन क्षेत्राधिकारी वीनू पाल मौके पर पहुँची. और पगचिन्ह मिट जाने की बात कही