मेरे कट्टर दुश्मन भी ये मानते हैं कि...', इस्तीफे का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल? - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

मेरे कट्टर दुश्मन भी ये मानते हैं कि...', इस्तीफे का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल?

 

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब दो हफ्तों से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी दलों ने प्रचार में एडी से चोटी तक का जोर लगा दिया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सिरसा में रैली की. यहां उन्होंने आप प्रत्याशी हरपिंदर सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मेरे कट्टर दुश्मन भी ये मानते हैं कि मैं भ्रष्टाचारी नहीं हो सकता हूं.

रानियां में चुनावी रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी ने पांच महीनों तक मुझे जेल में रखा. मेरा कसूर क्या था. मेरा कसूर यही था कि मैंने दस साल दिल्ली का मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने दिल्ली में गरीबों के बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बनवा दिए. पहले दिल्ली में सात-आठ घंटे बिजली जाती थी अब 24 घंटे बिजली आती है."

'हमने बिजली फ्री की'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "मेरा कसूर ये है कि मैंने दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी. मैंने बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाई." पूर्वी सीएम ने आगे कहा, "दिल्ली में जो मैंने इतने काम करवाए हैं वो कोई भ्रष्ट आदमी तो नहीं कर सकता. हमने दिल्ली में बिजली फ्री की जिसमें तीन हजार करोड़ रुपये खर्च हुए, अगर मैं चोर होता तो तीन हजार करोड़ रुपये अपनी जेब में डाल लेता. इतने अच्छे-अच्छे स्कूल बनवाए अगर चोर होता तो ये पैसा अपनी जेब में डाल लेता."

'मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहती है बीजेपी'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हरियाणा में बिजली फ्री नहीं है यहां बिजली महंगी है. 22 राज्यों में इनकी सरकार है और हर जगह बिजली महंगी है. अब बताइए बिजली महंगी करने वाला चोर है या बिजली चोरी करने वाला. ये मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं और इसलिए इन्होंने मुझे जेल में डाला. मेरे कट्टर से कट्टर दुश्मन भी ये कहते हैं कि केजरीवाल कुछ भी हो सकता है लेकिन भ्रष्टाचारी नहीं हो सकता."

Pages