कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही है. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही है.

 



कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने राहुल गांधी को अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान बताया है. साथ ही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर भी बात की. सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी अपने पिता से ज्यादा बुद्धिमान हैं और वह रणनीति बनाने के मामले में भी उनसे बेहतर हैं. सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.

शिकागो से पीटीआई-भाषा के साथ एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं, लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री बनाना जनता को तय करना है. राजीव गांधी और राहुल गांधी के बीच समानताओं और अंतर के बारे में पूछे जाने पर सैम पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, वीपी सिंह, चंद्र शेखर और एचडी देवेगौड़ा समेत कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है. सैम पित्रोदा कहा, 'मुझे कई प्रधानमंत्रियों के साथ बहुत करीब से काम करने का मौका मिला, लेकिन राहुल गांधी और राजीव गांधी के बीच अंतर शायद यह है कि राहुल कहीं अधिक बुद्धिमान और बेहतर रणनीतिकार हैं, राजीव काम करने में ज्यादा यकीन रखते थे. दोनों का डीएनए एक जैसा है, लोगों के लिए उनकी चिंताएं और भावनाएं समान हैं, वे वास्तव में सभी के लिए बेहतर भारत बनाने में विश्वास करते हैं, वे वास्तव में सरल लोग हैं. उनकी कोई बड़ी निजी महत्वाकांक्षाएं नहीं हैं.'

सैम पित्रोदा ने कहा, 'राहुल गांधी और राजीव गांधी दोनों अलग दौर के नेता हैं, जिन्होंने अलग मुद्दों का सामना किया और जिनके अनुभव भी अलग हैं. बेचारे राहुल को जीवन में दो बड़े झटके (अपनी दादी और अपने पिता की मौत) झेलने पड़े इसलिए उनके सामने अलग चुनौतियां रही हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल और राजीव के सिद्धांत एकदम स्पष्ट रहे हैं, दोनों भारत की उस अवधारणा के संरक्षक हैं, जिसकी कल्पना कांग्रेस ने की थी और पार्टी का हर नेता उस पर यकीन करता था. सैम पित्रोदा ने कहा, 'नरसिम्हा राव इसमें विश्वास करते थे, (मल्लिकार्जुन) खरगे जी इसमें विश्वास करते हैं और सामूहिक रूप से यह हमारा काम है कि हम उस भारत का निर्माण करें, जिसकी हमारे संस्थापकों ने कल्पना की थी.'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल गांधी को देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं, सैम पित्रोदा ने कहा कि यह भारत के लोगों को तय करना है. उन्होंने कहा, 'मेरे व्यक्तिगत अनुभव से मैं पक्षपाती हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत सक्षम हैं. वह एक सभ्य इंसान हैं, वह अच्छी तरह से शिक्षित हैं, उनके पास सही डीएनए है और मैं उन्हें कांग्रेस की लोकतंत्र की अवधारणा के संरक्षक के रूप में देखता हूं, जिसे उन्होंने हमेशा बढ़ावा दिया है.'

कांग्रेस के सत्ता में आने पर राहुल के प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त होने के कांग्रेस नेताओं के विचार से जुड़े सवाल पर पित्रोदा ने कहा कि वह इस विचार से सहमत हैं, लेकिन अंतत: पार्टी को इस मुद्दे पर फैसला करना है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल में भविष्य में प्रधानमंत्री बनने के गुण देखते हैं, उन्होंने ने जोर देकर कहा, बिल्कुल, इसमें कोई संदेह नहीं है.

Pages