इस बार मानसून में हुई भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन को मजबूर है. रिहायशी इलाकों में इतना पानी भर गया है कि नावें चलानी पड़ रही है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी पके अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर बुलडोजर का सही इस्तेमाल होता तो बाढ़ से बचाव किया जा सकता था.
अखिलेश यादव ने सीएम योगी गृहक्षेत्र गोरखपुर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह निचले इलाकों में आई बाढ़ की एक खबर का ज़िक्र करते हुए बुलडोजर नीति पर सवाल उठाए और तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया- 'बुलडोजर बंद, नाव चालू… अगर उप्र की भाजपा सरकार ने बुलडोजर का सकारात्मक सदुपयोग किया होता तो बाढ़ से बचाव हो सकता था. नहीं चाहिए भाजपा, नहीं चाहिए बाढ़!'
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
दरअसल यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार मानसून काफी दिनों से सक्रिय बना हुआ है. जिसकी वजह से गंगा, यमुना, सरयू समेत तमाम नदियों को जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में इन नदियों के आसपास स्थित इलाकों में बाढ़ के हालात है. रिहाइशी इलाकों में भी पानी भर गया. जिसकी वजह से चाहे प्रयागराज हो या वाराणसी और गोरखपुर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
दूसरी तरफ अखिलेश यादव बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी उत्साहित है. सपा अध्यक्ष ने बुलडोज़र एक्शन पर रोक लगाने के आदेश का स्वागत किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने बुलडोजर को ही नहीं बल्कि बुलडोजर का दुरुपयोग करनेवालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया है.
बता दें कि यूपी के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ की वजह से हजारों लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ रहा है. लोगों ने राहत कैंपों में शरण ली है. बाढ़ का पानी खेतों में घुस गया है जिसके चलते किसानों की फसल को खासा नुकसान हुआ है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.