भारतीय सेना के एक अधिकारी और उसकी मंगेतर के साथ कथित मारपीट और उत्पीड़न का मामला गर्माता जा रहा है. बेशक मामला सामने आने के बाद सीनियर अफसरों ने संबंधित भरतपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) सहित पांच पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच पीड़ित महिला का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में विस्तार से बता रही है. पीड़िता ने जो कुछ बताया है वो रोंगटे खड़े करने वाला है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
'मैं लगातार विनती करती रही, लेकिन मुझे नहीं छोड़ा'
पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस वालों ने उनके कपड़े उतारेव और उनके पेट और उसके आसपास लात से मारना शुरू कर दिया. यही नहीं पीड़िता का कहना है कि शाम 6 बजे जब पुलिस स्टेशन के आईआईसी आए तो उन्होंने और बर्बरता की. उन्होंने मुझसे गलत काम करने को कहा. मैं हेल्प के लिए लगातार चिल्लाती रही, मैं प्लीज, प्लीज कहती रही, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा.
'घसीटते हुए लॉकअप में ले गए, महिला पुलिसकर्मी ने भी पीटा'
पीडिता ने बताया कि जब मैं शिकायत लेकर थाने पहुंची तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की जगह मुझसे ही बदसलूकी शुरू कर दी. मैंने बताया कि मैं खुद वकील हूं तो और बदतमीजी शुरू कर दी. मुझे कस्टडी में डाल दिया... मैंने जब बताया कि मेरे पति आर्मी में हैं तो मुझे पीटना शुरू कर दिया. मुझे पुलिस स्टेशन के कॉरिडोर से लॉकअप तक घसीटते हुए ले गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, भरतपुर पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने सेना के एक अधिकारी और उसकी मंगेतर पर कथित तौर पर हमला किया था. दंपत्ति पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए थे. इस दौरान उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी. जानकारी के अनुसार, मेजर और उनकी मंगेतर कार से कहीं जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें परेशान किया था. इसकी शिकायत दर्ज कराने जब वो भरतपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
आरोप है कि पुलिस ने मेजर को जेल में बंद कर दिया गया था. इस दौरान जब उनकी मंगेतर ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई थी. वहीं, भरतपुर पुलिस स्टेशन के आईआईसी ने कथित तौर पर महिला के साथ बलात्कार करने की धमकी दी.