हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर', इंदौर में कचरा प्लांट के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर', इंदौर में कचरा प्लांट के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन

 



इंदौर का शुमार देश के सबसे स्वच्छ शहरों में होता है. इसी इंदौर में कचरा प्लांट को लेकर लोगों ने अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालो का आरोप है कि इंदौर शहर से लगी ग्राम पंचायत भांगिया के कचरा प्लांट में दूसरे ग्राम पंचायत से कचरा लाकर डाला जा रहा है.

ग्राम पंचायत के उप सरपंच जसपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि भांगिया ग्राम पंचायत में बाहर की कॉलोनी का कचरा लाकर डाला जा रहा है, जिसकी वजह से इलाके में रहने वाले 10 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

डीएम से मंत्री तक की गई शिकायत
उप सरपंच जसपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मामले में मेरे जरिये सांवेर विधायक और मोहन यादव सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट से लेकर कलेक्टर तक सभी से शिकायत की गई है, मगर अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है.

जसपाल सिंह ठाकुर का कहना है कि आसपास की 14 कॉलोनियों के साथ- साथ औद्योगिक क्षेत्र का केमिकल और अन्य जानलेवा अवशिष्ट ग्राम पंचायत भांगिया के कचरा प्लांट पर लाया जा रहा है. इसे रोकने के लिए भांगिया ग्राम पंचायत के लोगों ने अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया.

कलेक्टर ने क्या कहा?
इस नग्न प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत भांगिया के लोगों जमकर नारेबाजी की. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक, अभी तक इस प्रकार की कोई शिकायत या मामला सामने नहीं आया है. अगर कोई शिकायत सामने आती है तो निश्चित ही निराकरण किया जाएगा.

'2 साल से हो रहे हैं परेशान'
इंदौर के कालिंदी गोल्ड इलाके में रहने वाले अजय यादव और कपिल यादव ने बताया कि वह 2 साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं. उनके जरिये लिखित और मौखिक दोनों शिकायत की गई है, हालांकि अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है.

अजय यादव ने बताया कि सुनवाई न होने से परेशान होकर उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इलाके के लोग आगे भी प्रदर्शन को जारी रखेंगे. यह मामला 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है.

Pages