मुजफ्फरपुर में शनिवार की देर रात पुणे स्पेशल ट्रेन (05289) लोकोमोटिव सेटिंग के दौरान लाइन नंबर 3 के पास में बेपटरी हो गई जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर रेल के स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारी पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इस मामले की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी को दी गई. सोनपुर मंडल की 'एआरटी' पहुंच चुकी है और इंजन के रेस्टोरेशन के कार्य में जुट गई. घटना की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.
इस रूट में रेल यातायात नहीं हुआ प्रभावित
मिली जानकारी के अनुसार प्वाइंट तय नहीं होने के बाद इंजन आग बढ़ गया जिस कारण यह हादसा हो गया. वहीं, पुणे स्पेशल ट्रेन को करीब एक घंटे 15 मिनट की देरी से दूसरा इंजन लगाकर खोली गई है. वहीं, रेलवे के अलग अलग विभाग के कई अधिकारी मामले में जानकारी जुटा रहे हैं. देर रात से बचाव कार्य जारी है. हालांकि इस घटना से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है.
Muzaffarpur, Bihar: The engine of the Muzaffarpur Pune Special Express derailed during shunting, causing panic in the railway department. Rescue efforts began late at night, and while the incident didn't affect rail traffic, officials rushed to the site pic.twitter.com/P0wPoawZ28— IANS (@ians_india) September 22, 2024
चार दिनों में हुई दूसरी घटना
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल के रैक को प्लेटफॉर्म चार पर प्लेस कर संट चालक इंजन को लेकर संटिंग की ओर गया. ड्रिल प्वाइंट पर इंजन बेपटरी हो गया जिसकी सूचना संट चालक ने कंट्रोल को सूचना दी. इसके बाद आनन फानन में अधिकारी-पदाधिकारी पहुंचे. इंजन को मैनुअल तरीके से उठाने का काम शुरू किया गया है. बता दें कि मुजफ्फरपुर-नारायणपुर अनंत के बीच चार दिनों में बेपटरी होने की यह दूसरी घटना है.