बहोराबाग चौक को आज़ाद किया जाये-बैरिकेट अलग किया जाये
आज श्रीमान कलेक्टर महोदय, एसपी महोदय एवं नगर निगम कमिश्नर महोदय को निम्न बिन्दुओ पर ज्ञापन दिया गया।
थाना गोहलपुर एवं थाना हनुमानताल की सीमा में स्तिथ बहोराबाग चौराहा है जो घमापुर चौक से शहीद अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) के पूर्व में है।
पूर्व में बहोराबाग चौराहे में लंबा यातायात अनियंत्रित था जिसकी वजह से लंबा जाम प्रतिदिन लगता था।
वर्तमान में बहोराबाग चौराहे के दो डिवाईडर के बीच में लोहे के बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया है कुछ समय पूर्व।
बहोराबाग चौराहे से निम्न रोड़ें गंतव्य स्थान की ओर जाती हैं-
(1) शहीद अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) से बहोराबाग चौक होते हुये घमापुर चौक की तरफ।
(2) मिलोनीगंज-चार खंबा से बहोराबाग चौक होते हुये सुब्बाशाह-रज़ाचौक-कंचनपुर की ओर।
घनी बस्तियों के बीच में स्तिथ बहोराबाग चौराहे को अब सीधी सीधी रोड़ में तब्दील कर दिया गया है, आम जनता को इस तरफ से उस तरफ जाने के लिये काफी घूम कर नियम अनुसाए जाना पड़ता है और कई वाहन चालक रांग साईड से गाड़ी ले जाते हैं जिससे प्रतिदिन दुर्घटना होते होते बच जा रही है।
जनहित में हमारी निम्न मांगें एवं सुझाव हैं-
(1) बहोराबाग चौराहे से बैरिकेट हटाया जाये।
(2) बहोराबाग चौक में ट्रैफिक सिंग्नल लगाया जाये
(3) बहोराबाग चौराहे से चार खंबा एवं बहोराबाग चौक से सुब्बाशाह की तरफ रोड़ में डिवाईडर बनाये जाएं जिससे चौराहे के चारों तरह के वाहन नियमानुसार आएं जाएं जिससे यातायात प्रभावित न हो सके।
(4) ट्रैफिक सिंग्नल लगने के पश्चात बहोराबाग चौक में कुछ समय के लिये यातायात और स्थानीय पुलिस लगाई जाए जिससे आम जनता नियम का पालन करना सीख जाए और नियम तोड़ने वालों पर चालान की कार्यवाही की जाएं।
जनहित में ज्ञापन देते वक्त मौजूद थे पूर्व पार्षद लईक अहमद राजू, पार्षद गुलाम हुसैन, रमजान अली, अशरफ मंसूरी, आसिफ इकबाल, तौफीक चंकी, अलीम मंसूरी, हाजी आरिफ, इब्राहिम, शमशेर खान, शकील बबलू, रफीक, सादिक एवं असलम आदि दर्जनों लोग उपस्तिथ थे।
निवेदक
पूर्व पार्षद लईक अहमद राजू
मोबाइल नंबर- 9300993087