दिग्विजय सिंह ने ढूंढा CM मोहन यादव का 6 साल पुराना पत्र, कहा- 'अब आप खुद मुख्यमंत्री हो गए.. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

दिग्विजय सिंह ने ढूंढा CM मोहन यादव का 6 साल पुराना पत्र, कहा- 'अब आप खुद मुख्यमंत्री हो गए..

 



मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम सीएम डॉ. डॉ. मोहन यादव को पुराना खत याद दिलाया. उन्होंने सीएम मोहन यादव द्वारा लिखा गया साल 2018 का एक पत्र शेयर किया और अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग उठाई.

दिग्विजय सिंह ने कहा, "पूर्व में मुख्यमंत्री खुद जिस मांग को उठा रहे थे आज उसे पूरा करने के लिए वह खुद सक्षम हैं."

2018 में मोहन यादव ने लिखा था सीएम को पत्र
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह 15 मार्च 2018 का एक पत्र वायरल किया है, जो अतिथि शिक्षकों द्वारा तत्कालीन उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन देने के संबंध में था. यह पत्र उस समय मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा था.

पत्र में उल्लेख किया गया था कि अतिथि शिक्षकों को नियमित या संविदा नियुक्ति दी जाना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने अब यही मांग वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने रख दी है. उन्होंने कहा है, "जब आप विधायक थे, तब आप अतिथि शिक्षकों के पक्ष में सीएम को पत्र लिखते थे. अब प्रभु की कृपा से आप खुद सीएम हैं तो अतिथि शिक्षकों को उनके अनुभव और योग्यता के अनुसार नियमित करने की कृपा करें".

क्या था साल 2018 में लिखे गए पत्र में?
दरअसल, साल 2018 में उज्जैन दक्षिण विधायक के रूप में डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया था कि अतिथि शिक्षक संगठन समिति जिला उज्जैन द्वारा उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत कर यह निवेदन किया गया है कि प्रदेश में कार्यरत अतिथि शिक्षक 8 से 10 वर्षों से पूर्ण निष्ठा से अध्यापन कर रहे हैं.

वर्ग एक के अतिथि शिक्षकों को 4500, वर्ग 2 के अतिथि शिक्षकों को 3500 और वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों को 2200 प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है जो कि दैनिक मजदूरी की तुलना में भी अति अल्प है. इनकी लंबी सेवा अवधि को देखते हुए इन्हें संविदा शिक्षक बनाए जाने की कार्रवाई अत्यंत अपेक्षित है. इसी के साथ पत्र में ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था.

लंबे समय से सड़कों पर उतर रहे अतिथि शिक्षक
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार हो या फिर कांग्रेस की, अतिथि शिक्षकों के आंदोलन का लंबा समय रहा है. साल 2018 में जब तत्कालीन दक्षिण विधायक डॉ. मोहन यादव ने पत्र लिखा था, उस समय मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी. अब डॉक्टर मोहन यादव के इस पत्र को आधार बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मांग उठा दी है.

सरकार सभी वर्ग के लिए कर रही है काम- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के मुताबिक, मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सलाह की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का कभी हित नहीं किया.

Pages