टिकट बंटवारे और फिर कुमारी सैलजा के चुनाव प्रचार से कुछ समय के लिए दूर हो जाने के बाद कांग्रेस में खींचतान की चर्चा चल रही थी. हालांकि हुड्डा ने इनसे इनकार किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''हरियाणा में कांग्रेस एकजुट है. सीएम पद के लिए एक से अधिक दावेदारी मिलने से पार्टी को और ताकत मिलेगी.''
बेटे के सीएम रेस में होने पर क्या बोले?
एकतरफ सीएम पद के लिए भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला तक का नाम चल रहा है तो वहीं भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा की भी चर्चा है. क्या दीपेंद्र सीएम पद की रेस में है? इस सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, ''मैं ना तो रिटायर हुआ हूं और ना ही थका हुआ हूं.'' हुड्डा ने वोट कटने की संभावना से भी इनकार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होने से जनता वोट काटने वालों की तरफ नहीं जाएगी.
20 साल से ज्यादा वक्त से गढ़ी सांपला में हुड्डा का दबदबा