आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी अभी से तैयारी में जुट गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां अपराध के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, आरजेडी अब स्मार्ट मीटर में हो रही धांधली को लेकर सरकार को घेरने के प्रयास में है. अब आरजेडी इसे चुनावी मुद्दा बनाने के मूड में है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर पार्टी पूरी तरह जनता के साथ खड़ी है और इस पर जल्द आंदोलन की तैयारी करेगी.
'एक अक्टूबर को होगा धरना प्रदर्शन'
जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी आंदोलन करेगी. स्मार्ट मीटर हटाओ आंदोलन के तहत एक अक्टूबर को पूरे प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. एक अक्टूबर के प्रदर्शन के बाद सरकार इस पर निर्णय नहीं लिया तो पूरे बिहार में 'राष्ट्रीय जनता दल स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंको' अभियान भी चालू करेगा.
आगे उन्होंने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची है. गरीब और आम उपभोक्ता इससे ज्यादा परेशान हैं. इसको देखते हुए एक अक्टूवर से जनता के मुद्दे को लेकर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. स्मार्ट मीटर से गांव और नगर के व्यक्ति त्रस्त हो चुके हैं.
स्मार्ट मीटर की बढ़ी हैं शिकायतें- आरजेडी
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अन्य प्रदेशों के मुकाबले बिहार मे तेजी से स्मार्ट मीटर की शिकायतें बढ़ी हैं. करोड़ों का घूस आम जनता से वसूला जा रहा है. अकेले बिहार मे जितना स्मार्ट मीटर लगा उतने पूरे देश में नहीं लगे हैं. बिहार में 32 लाख स्मार्ट मीटर लगे हैं जो पूरे देश के अनुपात मे काफी अधिक है. एक करोड़ 72 लाख स्मार्ट मीटर बिहार में लगाने का बिजली विभाग लक्ष्य है.
स्मार्ट मीटर का उद्देश्य था कि एक ही जगह से रीडिंग लेना, लेकिन तीस से चालीस प्रतिशत अधिक रीडिंग आ रही है. हमारे नेता प्रतिपक्ष ने वादा किया है कि हमारी सरकार आएगी तो दो सौ यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.