RLD ने दिया BJP को झटका! विनेश फोगाट के समर्थन में उतरी, कहा- एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

RLD ने दिया BJP को झटका! विनेश फोगाट के समर्थन में उतरी, कहा- एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं.

 

ओलंपिक में पदक से चूकने वाली रेसलर विनेश फोगाट भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. बीजेपी आरोप लगाया रही है कि पहलवानों ने जो विरोध प्रदर्शन किया था उसके पीछे कांग्रेस की साजिश थी. इस बीच एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल ने विनेश फोगाट का खुलकर समर्थन किया है. रालोद ने कहा उसका स्वागत होना चाहिए. 

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट सीधे बीजेपी समर्थकों के निशाने पर आ गई है. जिसपर रालोद का सख़्त रवैया देखने को मिला है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के करीबी और पार्टी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा विनेश फोगाट देश की बेटी है उन्होंने देश का नाम रोशन किया है. उनके खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं होगा. 

विनेश फोगाट पर रालोद ने दी प्रतिक्रिया
रोहित अग्रवाल ने एक्स पर लिखा- 'विनेश फोगाट के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उस बेटी ने देश का नाम रोशन किया है, राजनीति में आना यह उसका अधिकार है. देश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत सीमित है ऐसी स्थिति में अगर कोई भी महिला सक्रिय राजनीति में आती है तो उसका स्वागत होना चाहिए.'

राष्ट्रीय लोक दल की ओर से विनेश फोगाट को लेकर ये बयान ऐसे समय में आया है  जब रालोद एनडीए की सहयोगी और जयंत चौधरी मोदी सरकार में मंत्री है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से विनेश फोगाट सीधे हमले किए जा रहे हैं. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तो यहां तक कहा दिया कि इससे साबित हो गया है कि पहलवानों के विरोध के पीछे कांग्रेस का हाथ था, उन्होंने इसे पूरी तरह हुड्डा परिवार की साजिश बताया. 

बता दें कि विनेश फोगाट पिछले साल बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे थी. उन्होंने बृज भूषण पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और कई दिनों तक जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी विनेश का समर्थन करने जंतर मंतर पहुंचे थे.  

Pages