सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेर रहे हैं तो वहीं इस जुबानी जंग में अब जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की भी एंट्री हो गई है. रालोद एनकाउंटर को लेकर सपा अध्यक्ष के सवालों पर जवाब दिया है.
अखिलेश यादव लगातार जाति देखकर मंगेश यादव का एनकाउंटर करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं आज उन्होंने आरोप लगाया कि क्या कोर्ट में जाकर एनकाउंटर में मारे गए शख़्स की जान वापस मिल सकती है. सपा अध्यक्ष की पोस्ट पर रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने पलटवार किया और कहा कि "एक कहावत है कौवा कान ले गया! अरे पहले चेक तो कर लो कान ले गया कि नहीं, पहले यह तो सिद्ध करो कि एनकाउंटर फर्जी था तब बात करना जान वापस आएगी कि नहीं."
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज
सपा अध्यक्ष ने आज सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'कुछ लोग कह रहे हैं कि यदि एनकाउंटर पर कोई शक़ है तो न्यायालय में जाकर गुहार लगाएं. ऐसे लोगों से बस इतना पूछना है कि क्या न्यायालय से किसी की जान भी वापस मिल सकती है?' अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर के नकली बताया है.
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सपा अध्यक्ष के बयान पर निशाना साधा था. एक कार्यक्रम के दौरान कहा 'सपा सरकार में जितना बड़ा गुंडा उसका उतना बड़ा ओहदा होता था. आपसी मुठभेड़ में डकैत मारा जाता है तो सपा को बुरा लगता है. उनको नहीं पता था कि जनता अंगड़ाई लेगी, यह गुंडे और माफिया एक-एक करके यमलोक की यात्रा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे और जनता-जनार्दन के साथ अन्याय का हिसाब चुकता होगा.'