बांग्लादेश की जगह UAE में क्यों हो रहा है वीमेंस टी20 विश्वकप? जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

बांग्लादेश की जगह UAE में क्यों हो रहा है वीमेंस टी20 विश्वकप? जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

 

 

वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का 3 अक्टूबर से आगाज हो रहा है. यह मुकाबला पहले बांग्लादेश में खेला जाना था. लेकिन आईसीसी ने इसका वेन्यू बदल दिया है. अब टूर्नामेंट यूएई में आयोजित होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम जल्द ही यूईए के लिए रवाना होगी.

दरअसल इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में होना था. लेकिन बांग्लादेश में बीते दिनों काफी हिंसा हुई. देश में अस्थिरता काफी बढ़ गई. बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए वहां वीमेंस टी20 विश्व कप का आयोजन सुरक्षित नहीं था. इसी वजह से वेन्यू बदलना पड़ा. भारत को भी मेजबानी के लिए पूछा गया था. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इसको लेकर सहमति नहीं जताई. इसी वजह से यूएई को मेजबानी के लिए चुना गया.

20 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल मैच -

भारत टूर्नामेंट में पहला मैच न्यूजीलैंड से है. यह मुकाबला दुबई में आयोजित होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी दुबई में ही खेला जाना है. टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह शारजाह में खेला जाएगा. वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई में आयोजित होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसके बाद फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच भी दुबई में आयोजित होगा.

टीम इंडिया में इन्हें मिली है जगह -

टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में वीमेंस टी20 विश्व कप खेलेगी. स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा भी टीम का हिस्सा हैं. दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा और यास्टिका भाटिया को भी टीम में जगह मिली है. पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, शोभना और सजीवन भी टीम का हिस्सा हैं. राधा यादव, दयालन हेमलता और अरुंधति रेड्डी भी टीम इंडिया में शामिल हैं.

Pages