बीते कई दिनों से सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी की बातचीत नतीजे पर पहुंच गई. बुधवार (23 अक्टूबर) को ऐलान किया गया कि तीनों दल बराबर-बराबर 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के बीच 270 सीटों पर समझौता हुआ है. बाकी 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों को मिलेंगी.
15 सीटों पर फैसला बाकी
270 सीटों पर जो फॉर्मूला सामने आया है उसमें 85×3 यानी 255 सीटों की घोषणा की गई है. यानी 15 सीटों पर फैसला होना बाकी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि 270 सीटों पर सहमति बन गई है. एमवीए के तीन दलों में 15 सीटों पर अभी भी चर्चा जारी है.
शरद पवार के सामने हुई आखिरी बैठक- राउत
संजय राउत ने कहा कि हमारी आखिरी बैठक शरद पवार के सामने हुई. उन्होंने हमें मीडिया को संबोधित करने के लिए कहा. संजय राउत ने कहा कि हम PWP, सीपीएम, सीपीआई और आम आदमी पार्टी को सीटें देंगे.
बची हुई सीटों पर कल साफ होगी तस्वीर- पटोले
वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि गुरुवार (24 अक्टूबर) को बाकी बची हुई सीटों पर भी तस्वीर साफ हो जाएगी. हम गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रहे हैं और हमारी बहुमत की सरकार आएगी.
एमवीए में बड़ा भाई कौन?
कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच जिन 15 सीटों पर चर्चा होनी बाकी हैं, इसमें से कितनी सीटें किस पार्टी को मिलेंगी, ये आने वाले समय में ही पता चलेगा. सवाल ये भी है कि इन 15 सीटों में से तीनों दलों के बीच फिर से बराबर-बराबर सीटें बांटी जाएंगी या तय होगा कि कौन बड़ा भाई होगा?
बता दें कि समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों ने भी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. सीट बंटवारे के तहत जो फॉर्मूला सामने आया है इससे साफ है कि महाराष्ट्र में एमवीए यानी तीन दलों के गठबंधन की जगह इंडिया गठबंधन मैदान में उतरने जा रही है.