बहराइच हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- सीएम योगी दें जवाब - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

बहराइच हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- सीएम योगी दें जवाब

 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बहराइच घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मीडिया से बातचीत के दौरान सपा नेता ने कहा कि बहराइच में जो कुछ भी घटना हुआ है वह बहुत दुखद है. इसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. 

सपा नेता ने कहा कि बहराइच में जो कुछ भी हुआ है वो पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. जहां एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, अच्छे कानून व्यवस्था का दावा करते हैं वहीं प्रदेश में पूरी तरह गुंडाराज है. सभी लोगों को आगे बढ़ाने और विकास की राह को प्रदान करने में भारतीय जनता पार्टी सक्षम नहीं है.

सपा नेता ने योगी सरकार पर साधा निशाना
वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार कभी बुलडोजर की बात तो कभी एक देश एक इलेक्शन की और कभी वक्फ बोर्ड की बात करती है. लेकिन, जनता से जुड़े वास्तविक मुद्दों से उससे कोई मतलब नहीं है. नौजवानों को इस समय रोजगार की सबसे ज्यादा आवश्यकता है और यह सबसे बड़ा मुद्दा है. लेकिन प्रदेश के जरूरी मुद्दों से सरकार ध्यान भटका रही है. समाजवादी पार्टी हमेशा से भाईचारा और सबके हक की आवाज उठाती रही है और हमेशा उठाएगी.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहराइच में जो कुछ भी घटना हुई है उसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को जवाब देने के लिए खुद मुखर होकर सामने आना चाहिए. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने बड़ी गंभीरता से इस विषय को लिया है. इसके लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे. इस घटना में शासन की पूरी गलती है. प्रदेश में पूरी तरह भय का माहौल है. बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान कहता है कि सभी धर्म, जाति के लोग पढ़े और आगे बढ़े. लेकिन वह व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी नहीं दे पा रही है. 

Pages