NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "बाबा सिद्दकी काफी सम्मानित नेता थे. राजनीति के अलावा उनके सभी लोगों से अच्छे संबंध थे. ये घटना दिखाती है कि महाराष्ट्र में हमारी कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अगर हम घटनाक्रम देखें तो उन्होंने 15 दिन पहले कहा था कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. उन्हें Y-श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई थी लेकिन फिर भी इतना बड़ी विफलता होना, बांद्रा जैसे क्षेत्र में उनकी हत्या हो जाना कानून-व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. क्या हो गया है हमारी मुंबई पुलिस को? जो दुनिया भर में मानी जाती है. आपने महाराष्ट्र को उस जगह लाकर छोड़ दिया है जहां न तो कानून-व्यवस्था है और न ही न्याय व्यवस्था है, केवल और केवल लूट हो रही है."
मुंबई पुलिस ने साधा अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क
मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिशनोई गैंग से संबंधित केस के लिए अन्य राज्यों के पुलिस से संपर्क किया है. दिल्ली पुलिस के अलावा, यूपी पुलिस और हरियाणा पुलिस को भी संपर्क किया गया है. आरोपी के बैकग्राउंड, राज्यों में दर्ज मामले, गैंग और परिवार संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए UP और हरियाणा पुलिस को केस की जानकारी साझा की गई है.
पूरे देश में ला रहे गैंगस्टर राज'- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "मुम्बई में सरेआम NCP नेता की गोली मारकर हत्या की इस वारदात से ना केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग ख़ौफ़ज़दा हैं. दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है इन्होंने. ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं. जनता को अब इनके ख़िलाफ़ खड़ा होना ही पड़ेगा."
विजय वडेट्टीवार ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
कूपर अस्पताल पहुंचे कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. जान जा रही हैं और CM कह रहे हैं बक्सा नहीं जाएगा. अब सभी को बुलेट प्रूफ जैकेट देने की जरूरत है, क्योंकि सब कानून व्यवस्था सब फेल हो गई है."
किला कोर्ट में पेश होंगे आरोपी
बाबा सिद्दीकी शूटआउट केस के आरोपियों को मुंबई के किला कोर्ट में आज दोपहर 1 बजे पेश किया जाएगा. फिलहाल क्राइम ब्रांच लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "जो हुआ वह दुखद है. बाबा सिद्दीकी की दर्दनाक हत्या हुई. महाराष्ट्र में ये क्या हो रहा है? कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. महाराष्ट्र को लेकर जो राहुल गांधी ने कहा, वह बिल्कुल सही कहा है."
दिल्ली पुलिस की एक टीम आएगी मुंबई
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई आएगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्पेशल सेल की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जा रही है, जो बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के लिए मुंबई जाएगी.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी ढाई लाख की सुपारी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि वह पंजाब जेल में बंद थे. उसी समय जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य से उनकी पहचान हुई. बातचीत के बाद सभी बिश्नोई गैंग में शामिल हो गए. बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए शूटर्स को ढाई से तीन लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी एक दूसरे में पैसों का बंटवारा करने वाले थे.
अजित पवार पहुंच रहे कूपर हॉस्पिटल
एनसीपी चीफ अजित पवार कूपर अस्पताल के लिए निकल गए हैं. इसी अस्पताल में बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमार्टम जारी है.
पूर्व मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने जताया शोक
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर मुंबई के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे ने सोशल मीडिया पोस्ट किया उन्होंने लिखा, "बाबा सिद्दीकी से जुड़ी दुखद घटना के बारे में सुनकर गहरा सदमा और दुख हुआ. मैं उन्हें डीसीपी के दिनों से जानता था, वे विनम्र और मिलनसार थे. हाल ही में, उन्होंने वर्सोवा में कांग्रेस सदस्यों से मेरी उम्मीदवारी के बारे में उत्साहजनक बात की, मेरी हार्दिक संवेदना.