महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच महाविकास अघाड़ी (MVA) की शनिवार (19 अक्टूबर) लगभग 10 घंटे की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग के मसले पर हल निकल गया है और जल्द ही सूची जारी होगी.
जानकारी के मुताबिक लगभग सभी सीटों पर महाविकास अघाड़ी की चर्चा पूरी हो चुकी है. सीट आवंटन की बैठक शनिवार (19 अक्टूबर) को शाम 4 बजे ट्राइडेंट होटल में शुरू हुई और देर रात एक बजे तक चली.
महाविकास आघाड़ी नेताओं के बीच अहम चर्चा
महाविकास अघाड़ी में कुछ जगहों पर सामंजस्य नहीं दिख रहा था. इसको लेकर महाविकास आघाड़ी नेताओं के बीच अहम चर्चा हुई. बैठक के बाद आघाड़ी नेताओं ने जवाब दिया कि लगभग सभी सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है. आज या कल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाविकास अघाड़ी की सूची जारी होने की संभावना है.
महाराष्ट्र में तीन दल जिसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना(यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) एमवीए गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ये तीनों दल भी INDIA गठबंधन के घटक दल हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी ने एमवीए से 12 सीट की मांग की है. हालांकि, गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे को लेकर समझौते की घोषणा होने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा.
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा की थी. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. राज्य में दो गठबंधनों महाविकास अघाड़ी और सत्तारुढ़ महायुति के बीच मुकाबला होगा.