यूपी में नहीं टूटेगा गठबंधन! उपचुनाव के लिए फॉर्मूला सेट, जानें कितनी सीटों पर लड़ेगी सपा और कांग्रेस? - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

यूपी में नहीं टूटेगा गठबंधन! उपचुनाव के लिए फॉर्मूला सेट, जानें कितनी सीटों पर लड़ेगी सपा और कांग्रेस?

 

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) आठ और कांग्रेस दो सीट पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के हिस्से में गाजियाबाद और खैर सीट आई है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने गुरुवार को बताया कि उपचुनाव के लिये हुए समझौते के तहत अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट के साथ-साथ गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और कांग्रेस पांच सीट की मांग कर रही थी.

 कांग्रेस के लिए बस दो सीट
सपा ने मीरापुर सीट के उपचुनाव के लिये भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस सीट पर सुम्बुल राना को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने अब तक सात सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये और दो सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है. जिसमें प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होना है.

मिल्कीपुर सीट पर नहीं होगा उपचुनाव

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को छोड़कर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीट में से नौ पर उपचुनाव की घोषणा की थी. न्यायालय में एक याचिका लंबित होने के कारण मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया. इनमें से नौ सीट साल 2022 में निर्वाचित हुए विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं. सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण खाली हुई है.

13 नवंबर को होगा उपचुनाव
इलेक्शन कमीशन  के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट (करहल), (कुंदरकी), (कटेहरी), (सीसामऊ), (खैर), (गाजियाबाद सदर), (मीरापुर), मझवा और फूलपुर के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किये जाएंगे.

Pages