लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग पर भड़कीं सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला, बोलीं- 'अगर उसको मारना.. - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग पर भड़कीं सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला, बोलीं- 'अगर उसको मारना..

 

क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. दरअसल दिसंबर 2023 में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजस्थान के जयपुर हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा है. इसी का बदला लेने के लिए राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने की मांग की है. अब इसपर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत की प्रतिक्रिया आई है. 

शीला शेखावत ने राज शेखावत की मांग पर कहा है कि एक करोड़ क्या 50 करोड़ दे दो, प्रशासन ऐसा करेगा क्या? नहीं करेगा, क्योंकि हमारे संविधान में लागू ही नहीं है. जब तक संविधान में लागू नहीं होता ऐसा एनकाउंटर पुलिस प्रशान की ओर से नहीं किया जाएगा, चाहे आप 100 करोड़ दे दो, ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कस्टडी में कोई शख्स है तो उसे मारा नहीं जा सकता. पुलिस ने खुद उसे जेड प्लस की सिक्योरिटी दे रखी है, तो आप बताइए उसे कहां मारेंगे. अगर उसको मारना होता तो या तो वो फरार होता और पुलिस पकड़कर लाती तो रास्ते में एनकाउंटर हो सकता था.

Pages