भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतदाताओं का किया धन्यवाद, - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतदाताओं का किया धन्यवाद,

 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हरियाणा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. एग्जिट पोल कल आए लेकिन मैं यह बात काफी समय से कह रहा हूं कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के साथ सत्ता में लाने का मन बना लिया है.

‘लोगों ने हमारी उपलब्धियां और BJP की विफलता देखी’
हुड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस 2005 से 2014 तक सत्ता में थी और लोगों ने हमारी उपलब्धियों को देखा है और जब 2014 से 2024 तक बीजेपी-जेजेपी सत्ता में थी, तो लोगों ने इसकी विफलताएं देखीं. जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय में, प्रति व्यक्ति निवेश में, कानून-व्यवस्था में, नौकरी देने में और खेल-खिलाड़ियों में नंबर एक पर था पूरे देश में, वो आज नंबर-1 हो गया बेरोजगारी में, मंहगाई में, कानून-व्यवस्था को लेकर ऐसा प्रतित होता है कानून व्यवस्था है ही नहीं. बदमाश बेखौफ होकर फिरौती मांगते है, लूटते है और हत्याएं हो रही है. रेप के केस बढ़ रहे हैं. जिन खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया उनको भी न्याय नहीं मिल रहा.

वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह के तीसरे बार सरकार बनाने के दावे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी झूठ की दुकान है वो सुबह झूठ बेचना शुरू करते हैं. वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के दावे कि सरकार बनेगी उसकी चाबी हमारे पास रहेगी, इसपर हुड्डा ने कहा कि आठ अक्टूबर को पता लग जाएगा, उनकी चाबी खो गई है.

एग्जिट पोल पर क्या बोले अभय सिंह चौटाला? 
वहीं सिरसा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट से INLD उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा कि एग्जिट पोल में हमेशा ही पुराने आंकड़े दिखाए जाते हैं. एग्जिट पोल तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी आया था जिसमें कांग्रेस की जीत दिखाई थी लेकिन बनी बीजेपी की सरकार. 8 अक्टूबर को एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी और जो सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं उनके दावे भी ध्वस्त हो जाएंगे.

Pages